Bihar: इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीते खिलाड़ियों को समस्तीपुर में किया गया सम्मानित

Bihar: समस्तीपुर में खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित. भारत में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जो 26 – 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम एल बी नगर में किया गया था जिसमें तायक्वोंडो एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर से कुल 11 खिलाड़ी इस खेल में भारत को प्रदर्शित किया.

Advertisement

जिसका प्रतिनिधित्व ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर के महासचिव करण कुमार मल्लिक द्वारा किया गया. इस खेल के परिणाम स्वरूप 11 खिलाड़ियों में तीन स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और चार कांश्य पदक प्राप्त कर समस्तीपुर जिला के खिलाड़ियों ने भारत का मान बढ़ाया.

इस खेल में मास्टर करण कुमार मल्लिक, सोनू ठाकुर और कोमल कुमारी द्वारा स्वर्ण पदक , संतोष राम,विकास कुमार ,उर्वशी कुमारी और रीमा कुमारी द्वारा रजत पदक तथा अंजली कुमारी , दीक्षित कुमार सिंह, शुभांजलि स्वराज और विनती द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया.

सभी विजेता खिलाड़ियों को सकुशल घर वापसी के बाद रोसड़ा ताइक्वांडो मुख्यालय पर जिला संघ के उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पासवान के द्वारा फूल माला से सम्मानित कर सभी के उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दिया.

साथ ही स्थानीय संबंधित शासन प्रशासन खेल पदाधिकारियों से उचित प्रोत्साहन को लेकर ध्यानाकर्षण भी किए एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चें को इस मार्शल आर्ट्स फिजिकल ट्रेनिंग में शामिल कर फिजिकली एवं मेंटली फिट करने की आग्रह भी किए.

Advertisements