Left Banner
Right Banner

बिहार : पीएम मोदी आज 75 लाख महिलाओं को देंगे 10-10 हजार रुपए, सीएम नीतीश भी रहेंगे शामिल

बिहार की महिलाओं के लिए आज बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. यह राशि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत दी जा रही है.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन मौजूद रहेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के मुताबिक, इस योजना के लिए अब तक 1.11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है. इनमें सिर्फ ग्रामीण इलाकों की एक करोड़ सात लाख ‘जीविका दीदियों’ ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.

इसके अलावा, 1 लाख 40 हजार महिलाओं ने नए समूह से जुड़ने की इच्छा जताई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में काम कर रहीं 4 लाख 66 हजार से अधिक महिलाओं ने भी आवेदन दिया है. योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. पहली किस्त के रूप में मिलने वाले 10 हजार रुपए का उपयोग महिलाएं छोटे व्यवसाय और रोजगार गतिविधियों में कर सकेंगी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में महिलाओं को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. यह पहल बिहार में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement