किशनगंज : किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच भिड़ंत हुई. यह घटना नया टोला कुशपारा गांव के पास रात करीब 10 से 11 बजे के बीच हुई. पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को शराब से भरी कार के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फायरिंग कर मौके से फरार हो गया.
थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्हें शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी तेज कर दी गई. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया और कुशपारा गांव के पास घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की.इसी दौरान एक तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.सौभाग्य से इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी. पुलिस ने मौके से सुपौल जिले के निवासी जितेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.
एसपी सागर कुमार ने बताया कि जब्त शराब की माप की जा चुकी है, जो 201 लीटर पाई गई है. फिलहाल फरार तस्कर की पहचान कर उसकी तलाश जारी है.पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने की कोशिशों में लगे हैं, लेकिन पुलिस की चौकसी से कई बार उनकी योजनाएं नाकाम हो जाती हैं.