बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती: अब 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, 19838 पदों पर मौका…

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 19,838 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है यानी अब उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. सीएसबीसी ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें कहा गया है कि जो लोग 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे, उन्हें अगले 24 घंटों के भीतर फॉर्म फिल करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 18 अप्रैल 2025 तक कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए या बिहार कांस्टेबल बोर्ड द्वारा मौलवी योग्यता या शास्त्री/आचार्य योग्यता (अंग्रेजी के साथ) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

उम्र सीमा- इन पदों के लिए 18 से 25 साल (सामान्य वर्ग) तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

आवेदन शुल्क कितना है?

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बिहार की महिला कैंडिडेट्स और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • फिर ‘बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कांस्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक खोलें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अब अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर फॉर्म सबमिट करें और फाइनल पेज की एक सेव करके रख लें.

चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इस परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) है. इस चरण के लिए बोर्ड रिक्तियों की संख्या का पांच गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. यह मेरिट के क्रम में किया जाएगा.

Advertisements