सुपौल: जिले के छातापुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर 50 किलो गांजा एवं स्कार्पियो के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. मामले में दिवा गश्ती पर रहे पुअनि संदीप कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को सूचना मिली कि एक स्काार्पियो से गांजा की बडी खेप भीमपुर से जदिया की ओर जाने वाली है.
थानाध्यक्ष के द्वारा मामले की जानकारी वरीय अधिकारी सहित दिवा गश्ती वाहन पर रहे पदाधिकारी को दी गई. त्रिवेणीगंज एसडीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ डा. राकेश गुप्ता के साथ सूचना का सत्यापन किया गया. सत्यापन के क्रम में राजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर पुलिस को देखते ही चालक स्कार्पियो खडी़ कर भागने लगा. पुलिस बल ने उसे खदेड़कर दबोच लिया और स्कार्पियो की तलाशी ली गई. वाहन में दो बोरी में रखे करीब 50 किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार चालक से गांजा किसका है और किसे पहुंचाया जा रहा था इसकी पूछताछ की जा रही है. मामले में बरामद गांजा के साथ गिरफ्तार चालक ललितग्राम थानाक्षेत्र के लक्षमीनियां वार्ड संख्या 13 निवासी मु. नजीर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस दौरान थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि संदीप कुमार एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे. आपको बता दें कि सुपौल जिले में इन दिनों गांजा का कारोबार काफी फलफूल रहा है.