औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ स्थित नहर से पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक 90 वर्षीय वृद्ध के शव को बरामद किया और रात्रि दस बजे उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी दुखी साव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दुखी साव रविवार को टेंगरा स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे और वे पैर धोने के लिए नहर के किनारे गए थे. इसी क्रम मे डूब गए. जब उनके डूबने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो नहर में खोजबीन शुरू की. मगर शव को नहर से नहीं निकला जा सका.
सोमवार की शाम नौगढ़ स्थित नहर में एक शव के होने की सूचना ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से निकाला और उसकी पहचान कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.
गौरतलब है कि जिले में नदियों, नहरों एवं तालाबों में डूबने की घटना को देखते हुए इसकी रोकथाम को लेकर एक एडवायजरी जारी की थी और लोगों से बरसात के दिनों में ऐसे स्थानों से दूर रहने की अपील की थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर लोगों से आग्रह किया है कि लोग नदी, नहर एवं तालाबों में जाने से बचे.