Bihar: औरंगाबाद में वायरल वीडियो से मचा राजनीतिक बवाल, “माई बहिन योजना” के नाम पर महिलाओं से हर महीने ₹2500 देने का दावा, कांग्रेस पर फर्जी प्रचार का आरोप

औरंगाबाद:  जिले में एक वायरल वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है वीडियो में कथित रूप से कांग्रेस पार्टी की ओर से महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा  किया जा रहा है.वीडियो में एक पैम्पलेट भी दिख रहा है, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की तस्वीरें हैं.पैम्पलेट पर लिखा है – *”महागठबंधन सरकार बनने के बाद योजना का लाभ उठाने के लिए मिस्ड कॉल करें। इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. वीडियो में एक युवक बोलता हुआ नजर आता है  “माई-बहिन योजना का फॉर्म भरने वाली सभी महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह मिलेगा। चाहे गोरी हो या काली, हर लड़की इस फॉर्म को भर सकती है.

इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है.भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के कार्यालय प्रभारी और कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार सिंह ने इसे फर्जी करार देते हुए सदर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह और वीडियो में दिख रहे अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मृत्युंजय सिंह का आरोप है कि कांग्रेस इस तरह की झूठी और भ्रामक योजना के जरिए महिलाओं को गुमराह कर रही है। उनके मुताबिक, यह वीडियो 4 अगस्त को व्हाट्सऐप स्टेटस पर देखा गया, जिसमें मस्जिद की तस्वीर के साथ यह वीडियो तैयार किया गया है.भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित “माई बहिन सम्मान योजना” चुनाव बाद लागू करने की बात कही गई थी, जबकि वायरल वीडियो में फॉर्म भरते ही ₹2500 प्रति माह मिलने का दावा किया जा रहा है, जो लोगों को भ्रमित करने वाला है.

पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के पीछे की साजिश व जिम्मेदारों की पहचान में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement