Vayam Bharat

‘INDI गठबंधन के नेता पर सर्वसम्मति से होगा फैसला’, ममता की दावेदारी पर बोले तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर आम सहमति से पहुंचा जाना चाहिए.

Advertisement

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि इंडिया ब्लॉक ने इस मामले पर अभी विचार नहीं किया है और सभी सहयोगियों को शामिल करते हुए इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ममता बनर्जी द्वारा गठबंधन का नेतृत्व किए जाने से कोई भी समस्या नहीं है, लेकिन ये ध्यान में रखते हुए कि हमारे गठबंधन में कई सीनियर लीडर हैं, हमें एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक फैसला लेने की जरूरत है.

पीटीआई के मुताबिक ये पूछे जाने पर कि क्या इंडिया ब्लॉक के लीडर के रूप में आरजेडी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बागडोर सौंपने के विचार का समर्थन करती है, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे पर अभी तक सामूहिक रूप से कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन जब कोई निर्णय लिया जाएगा कि नेता कौन होगा और भविष्य का रोडमैप क्या होगा, तो यह आम सहमति से होगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालिया हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर किया, और संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वह INDIA ब्लॉक की कमान संभालने के लिए तैयार है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है. अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.

Advertisements