Bihar Politics: ‘बिहार में बेमतलब की यात्रा…’, कांग्रेस पर PK का तंज, कहा- अब जनता बदलाव चाहती है

प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा को लेकर रविवार को सिवान पहुंचे, जहां काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा. उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में बेमतलब की यात्रा करने से कुछ नहीं होगा, बिहार को सिर्फ बेरोजगारी खत्म करने की यात्रा चाहिए.

एमके स्टालिन के बिहार दौरे पर क्या कहा?

जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आगामी बिहार दौरे को लेकर कहा कि, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री यदि बिहार आ रहे हैं तो इससे क्या बिहार की स्थिति सुधर जाएगी? बिहार में बिहार की बात होनी चाहिए. चाहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आएं या फिर कर्नाटक के, इससे फर्क नहीं पड़ता.”

#WATCH | सिवान, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के आगामी बिहार दौरे पर कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री यदि बिहार आ रहे हैं तो इससे क्या बिहार की स्थिति सुधर जाएगी? बिहार में बिहार की बात होनी चाहिए… चाहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आएं…

वहीं इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर उन्होंने कहा, “बिहार में एक ही यात्रा चाहिए, ‘बेरोजगारी खत्म करने की यात्रा’. बेमतलब की यात्रा करने से कोई लाभ नहीं होगा. कांग्रेस वाले पीएम मोदी की आलोचना करेंगे और पीएम मोदी कांग्रेस की आलोचना करेंगे. बिहार के युवा सुनना चाहता हैं कि यहां रोजगार कब आएगा या पलायन कब बंद होगा.”

प्रशांत ने गिनाई बिहार की असली समस्या

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की असली समस्या बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और चरमराई शिक्षा व्यवस्था है, लेकिन न तो राहुल गांधी और न ही प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में कुछ कहते हैं. उन्होंने कहा, “बिहार में राहुल गांधी मोदी को गाली देंगे और मोदी राहुल गांधी को, लेकिन बताइए बिहार की सबसे बड़ी समस्या क्या है? बेरोज़गारी, पलायन और भ्रष्टाचार पर कोई बात नहीं करता.

प्रशांत ने कहा कि “जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता बेवकूफ़ नहीं बनेगी.” प्रशांत किशोर ने ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और रोज़गार चाहते हैं और इसके लिए जनता ने एक नया विकल्प चुना है, जन सुराज पार्टी का विकल्प.

Advertisements
Advertisement