जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के जयशंकर नगर (वार्ड संख्या 24) में बिजली विभाग की लापरवाही से लोग बेहाल हैं. सात और आठ सितंबर की रात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. स्थिति यहीं नहीं रुकी. आठ सितंबर की रात से बिजली गुल होने के बाद अगले दिन नौ सितंबर को भी सुबह दस बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या की जानकारी देने के लिए जब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन किया गया, तो किसी ने कॉल रिसीव तक नहीं किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग की सुस्ती और उदासीनता के कारण आम जनता त्राहिमाम कर रही है.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने उच्च पदाधिकारियों से तत्काल पहल की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में लटकते बिजली तार की चपेट में आकर एक सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बावजूद बिजली विभाग ने अब तक तारों की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. यहां बिजली तारों का हाल ऐसा है मानो लकड़ियों का बंडल लटका हो. उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि समय रहते इसमें सुधार नहीं हुआ, तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है. ऐसी स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अभियंताओं की होगी.