सहरसा: रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण से जुड़े अतिक्रमण हटाने के काम के दौरान शुक्रवार को टाउन-1 फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी इलाके के कई हिस्सों में बिजली नहीं रहेगी.
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक और कपड़ा पट्टी शामिल हैं. विभाग की टीम इस दौरान ओवरहेड तार, खंभे और अन्य अवरोधक ढांचे हटाने का कार्य करेगी ताकि आरओबी निर्माण में कोई तकनीकी बाधा न आए.
कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें. छोटे उद्योग, दुकानदार और घरेलू उपभोक्ता वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बिजली विभाग ने भरोसा दिलाया है कि शाम 5 बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने कहा कि यह असुविधा विकास कार्यों की सुचारु प्रगति के लिए आवश्यक है और सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है.