बिहार: प्रशांत किशोर को पसली में आई चोट, रैली में दर्द से करहाते दिखे, इलाज के लिए पटना रवाना 

बिहार में एक जनसभा के दौरान रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर एक हादसे में घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार को आरा जिले में ‘बदलाव सभा’ के दौरान उस वक्त हुआ जब वह भीड़ के बीच पैदल चल रहे थे. बताया जा रहा है कि भीड़ के बीच एक वाहन ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे उनकी पसली में चोट आई है

Advertisement

चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत पटना ले जाया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज होगा. प्रशांत किशोर घटना के तुरंत बाद कार्यक्रम से हटे और टीम के सदस्यों के साथ पटना के लिए रवाना हुए.

बता दें कि प्रशांत किशोर बीते कई महीनों से बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के माध्यम से सक्रिय हैं और अलग-अलग जिलों में पदयात्रा और सभाएं कर रहे हैं. इस क्रम में वह शुक्रवार को आरा के भोजपुर पहुंचे, जहां एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे उनकी पसली में चोट आ गई. मंच पर प्रशांत किशोर दर्द से कराहते दिखे.

प्रशांत किशोर की टीम के अनुसार घबराने की कोई बात नहीं है. यह एक मामूली चोट है. डॉक्टरों से परामर्श के लिए वह पटना गए हैं.”

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर लंबे समय से जनता के बीच लगातार पदयात्रा कर रहे हैं और भीड़ में बिना सुरक्षा घेरे के आम लोगों से संवाद करते रहे हैं. इसी दौरान यह चोट लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह जल्द ही अपनी यात्रा फिर से शुरूकर सकते हैं.

Advertisements