बिहार: गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, गिद्धौर में दिल दहला देने वाली वारदात

जमुई : गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां शुभम कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी सरिता देवी (25) की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना करीब शाम 4 बजे की है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.जानकारी के अनुसार, सरिता देवी की शादी वर्ष 2022 में शुभम कुमार से हुई थी. दोनों का एक साल का बेटा राघव कुमार भी है. मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही शुभम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और आए दिन घर में विवाद होता रहता था. मृतका के भाई सागर कुमार ने आरोप लगाया कि शुभम ने कई बार उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी.

बुधवार को भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद शुभम ने पत्नी को कमरे में बंद कर पहले जमकर मारपीट की और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद वह छत से कूदकर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

इधर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि सरिता स्वभाव से मिलनसार और शांत प्रवृत्ति की थी. उसकी अचानक हुई मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.पारिवारिक विवाद के कारण हुई इस हत्या ने एक बार फिर समाज में महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है.

Advertisements
Advertisement