नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में सोमवार को दो परिवारों के बीच विवाद के दौरान एक गर्भवती महिला समेत दो लोग बुरी तरह से पीट दिए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना लोहार टोली मुहल्ले की है, जहां अमीरक महतो और अनिल महतो के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया.
हंगामे में घायल दोनों लोगों को पहले पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नवादा रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने पकरीबरावां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने न केवल उन्हें पीटा बल्कि धमकाया भी.
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पकरीबरावां थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना ने इलाके में चिंता और भय का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.