बांका : जिले के बनहुआकुरा थाना क्षेत्र के हरिलवा गांव की गर्भवती महिला नसीमा बीबी (34) की प्रसव के दौरान मौत हो गई. नसीमा मो. इक़बाल अंसारी की पत्नी थीं. सोमवार रात करीब 9 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें बौसी अस्पताल लेकर पहुंचे.
मृतका की सास रकिंवा देवी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद नर्सें घंटों तक सोती रहीं, और बार-बार विनती के बाद नसीमा को लेबर रूम में शिफ्ट किया गया. पूरी रात और सुबह तक डिलीवरी नहीं हो पाई.जब परिजनों ने उसे निजी अस्पताल ले जाने की अनुमतिमांगी तो स्टाफ ने मना कर दिया.परिजनों का कहना है कि नर्स ने कई इंजेक्शन दिए, पर कोई सुधार नहीं हुआ.बाद में एनम और नर्स ने उसके पेट पर ज़ोर डालकर प्रसव कराने की कोशिश की, जिससे बच्चेदानी फट गई और अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया.स्थिति बिगड़ने पर नसीमा को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.शव को गांव वापस लाया गया.
मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते रेफर कर दिया जाता, तो नसीमा की जान बच सकती थी.उन्होंने बौसी अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है.स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और अस्पताल के कर्मियों की भूमिका की समीक्षा की जा रही है.