Bihar: वैशाली में बाइक न देने पर पांच माह की गर्भवती पत्नी की हत्या, शव को फंदे से लटकाकर भागा आरोपी पति

वैशाली : वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने महज एक अपाचे बाइक की मांग पूरी न होने पर अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने शव को फंदे से लटका दिया और मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान 22 वर्षीय शब्बो खातून के रूप में हुई है.यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर धरिया गांव की है. मृतका शब्बो खातून अपने मायके में रह रही थी और उसका पति मोहम्मद इम्तियाज भी वहीं उसके साथ रह रहा था. गुरुवार सुबह जब परिजनों ने शब्बो के कमरे का दरवाजा खोला, तो वह फंदे से लटकी हुई पाई गई. वहीं उसका पति इम्तियाज मौके से फरार था.

Advertisement1

शब्बो के पिता मोहम्मद नसीम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इम्तियाज लगातार अपाचे बाइक की मांग कर रहा था और इसी को लेकर कई बार विवाद हुआ था. मांग पूरी न होने पर उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी.परिजनों ने यह भी बताया कि इम्तियाज हाल ही में एक आपराधिक मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. उस पर अपने भाई मोहम्मद एजाज के साथ मिलकर एक लड़की के अपहरण में संलिप्तता का आरोप था.

घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है और लगातार छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisements
Advertisement