पूर्णिया : पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सभा स्थल पर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.
प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, बड़ी योजनाओं की सौगात लेकर आते हैं. इस बार भी बिहार को 8,000 करोड़ रुपये का तोहफा मिला है. पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हर परिवार की महिला के खाते में 10,000 रुपये भेजे जाने की घोषणा की जाएगी. सीमांचल क्षेत्र की कोसी-मेची योजना, रेलवे परियोजनाएँ, पावर स्टेशन और ग्रीन एक्सप्रेसवे जैसी योजनाओं पर काम शुरू होगा. कुल 40 से 45 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं से बिहार में रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा.प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 14 सितंबर को पूर्णिया में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. सीसाबाड़ी में जनसभा के लिए बड़े मैदान का चयन किया गया है, जहाँ 3 से 4 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. पाँच हैंगर और विशाल टेंट की व्यवस्था की गई है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम शहर से बाहर रखा गया है ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके. यह बिहार के विकास की दिशा में बड़ा कदम होगा.