बिहार : मंडल कारा के कैदी की मौत, स्ट्रेचर पर पड़े शव के हाथ में लगी मिली हथकड़ी 

औरंगाबाद: मंडल कारा औरंगाबाद के एक बंदी की सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के उर्दीना गांव निवासी सखीचंद्र राम के 37 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बंदी को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई, इलाज के लिए जेल प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां बंदी की मौत हो गई. फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

बंदी की अस्पताल में मौत के बाद एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि उसकी शव स्ट्रेचर पर पड़ी है और उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई है. मृतक धर्मेंद्र की पत्नी संजू देवी के मुताबिक, उसका पति काम के सिलसिले में दिल्ली रहता था। 15 दिन पहले दिल्ली से औरंगाबाद आया था.  चार दिन पहले उसे एक्साइज विभाग ने शराब के साथ पकड़ा था. उसके एक बेटा और बेटी है. गुरुवार को धर्मेंद्र राम को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट की ओर से उसे मंडल कारा में भेजा गया था. उसने बताया कि पकड़े जाने के बाद अपने पति से मिलने उत्पाद विभाग कार्यालय में पड़रावा गई थी.

जहां पुलिस ने मुझे अपने पति से मिलने नहीं दिया. आज सुबह जेल प्रशासन की ओर से मुझे कॉल कर जानकारी दी गई कि आपके पति की तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई है.

Advertisements
Advertisement