जमुई : जमुई समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दूलार राम ने की. उन्होंने आम नागरिकों की व्यथा सुनी और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया. वहीं कुछ प्रकरणों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए.जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान से जुड़ी समस्याएं, दखल-कब्जा, भूमि नापी, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी और आंगनबाड़ी समेत अनेक मामलों को लोगों ने प्रस्तुत किया.
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को कठिनाइयों से उबारना और सरकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों तक पहुँचाना है.उन्होंने साफ कहा कि योजनाओं को लागू करने में किसी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में दरबार का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सामने रखें. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर genuine शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाएगा और जनता को न्याय दिलाने में प्रशासन पीछे नहीं हटेगा.दरबार के दौरान कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई. जिन मामलों में विभागीय स्तर पर कार्रवाई जरूरी थी, उन्हें तुरंत संबंधित शाखा को अग्रसारित किया गया.
इस मौके पर डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, सामान्य शाखा प्रभारी सावन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानू प्रकाश समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. इस जनता दरबार से लोगों को यह संदेश मिला कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और उन्हें समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.