जमुई : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (डीपीजीआरओ) के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें डीपीजीआरओ राम दूलार राम ने फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं.
जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि बंटवारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, आवास योजना, पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएँ, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, नली-गली निर्माण, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी और अन्य विषयों से संबंधित शिकायतें रखीं.डीपीजीआरओ ने मौके पर कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया और कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना और उन्हें शीघ्र समाधान उपलब्ध कराना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं को लागू करने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित अधिकारियों को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने जानकारी दी कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय जमुई में जनता दरबार का आयोजन होता है, जिसमें जिले भर से लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचे, यही इस पहल का उद्देश्य है. इस मौके पर डीपीजीआरओ राम दूलार राम ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ उठाएँ और सरकार की सोच को साकार करने में सहभागी बनें. जनता दरबार में स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, आईटी मैनेजर (विद्युत विभाग) समेत कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.