Bihar: धक्का देकर नीचे गिराया, फिर पत्नी के बाल पकड़कर घसीटकर घर से निकला, सामान भी फेंका, Video Viral 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के खरीहनिया गांव में एक पति द्वारा पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकालने का वीडियो वायरल हो गया है. इस घटना के बाद महिला के पिता अवधेश यादव ने पारू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पूजा कुमारी की शादी साल 2013 में संजय राय से हुई थी. शुरुआती तीन-चार साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष ने पूजा के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी. हालात बिगड़ने पर पूजा मायके चली गई.

पत्नी को घसीटा और घर से निकाल दिया 

बुधवार को जब पूजा अपने मायके वालों के साथ ससुराल लौटी, तो उसके पति संजय ने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया. इसके बाद घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और उसका सारा सामान भी गेट के बाहर फेंक दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घटना का वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी राकेश कुमार ने पारू थाने के प्रभारी मोनू सिंह को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया कि आरोपी संजय राय जम्मू-कश्मीर में ठेकेदारी करता है. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

पीड़िता पूजा कुमारी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे कचरे की तरह घर से बाहर फेंक दिया. वहीं, उसकी मां मीना देवी ने कहा कि शादी के चार साल बाद से ही पूजा को ससुराल में मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement