जमुई : जमुई नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर इन दिनों नागरिकों का आक्रोश चरम पर है. नगर की बदहाल सड़कों और लचर व्यवस्था को देख अब आमजन कहने लगे हैं – “अध्यक्ष का चुनाव ही गलत हुआ, अब तो भगवान ही मालिक हैं!”- नगर के मुख्य मार्ग, जो बोधमन तालाब और कोठी पोखर के बीच स्थित है, की स्थिति किसी धान के खेत जैसी हो गई है. बारिश में कीचड़ और जलजमाव से लोगों का चलना दूभर हो गया है. स्थानीय नागरिक तंज कसते हैं कि यह सड़क नहीं, बल्कि धान रोपाई के लिए तैयार खेत लगता है.
जमुई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. दुर्गा प्रसाद केशरी को जब इस स्थिति की जानकारी मिली, तो वे 28 जुलाई 2025 को मौके पर पहुँचे. उनके साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुँचे और सभी ने मिलकर इस समस्या के समाधान पर गंभीर चर्चा की.बताया गया कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर यह सड़क दुरुस्त कर दी जाए.