भागलपुर : भागलपुर की राजनीति शुक्रवार को बेहद गर्म रही. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के आगमन से जिले में सियासी हलचल तेज हो गई. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने समर्थकों के साथ प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.प्रेसवार्ता में सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया जनता हितैषी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल अमीरों और पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जबकि गरीब और वंचित समाज की अनदेखी की जा रही है. सहनी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है और बिहार के युवा बड़े पैमाने पर रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर “लठैतशाही” रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है और बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी. सहनी ने विशेष रूप से अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC) को अधिकार और सम्मान दिए जाने की वकालत की. उनका कहना था कि यदि वंचितों और पिछड़ों को उनका अधिकार मिला तो बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.
सहनी ने कहा कि उनका संघर्ष गरीबों और वंचितों की बेहतरी के लिए है और जनता आने वाले चुनाव में उनकी नीतियों पर भरोसा करेगी. प्रेसवार्ता में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Bloc) के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.सहनी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के भागलपुर दौरे का स्वागत करते हुए इसे विपक्ष की एकजुटता और मजबूती का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की साझा मौजूदगी से जनता को विकल्प मिलेगा.भागलपुर का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि राहुल और तेजस्वी की उपस्थिति ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है.