बेतिया : बेतिया में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा गुरुवार देर रात चनपटिया के कुड़िया कोठी पहुंची, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. शुक्रवार की सुबह उन्होंने बेतिया के हरी वाटिका चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
यात्रा की शुरुआत के मौके पर महागठबंधन के कई शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। इनमें राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी, जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव और भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल रहे. नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र की मजबूती और आम जनता को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने का अभियान है.
सुबह से ही हरी वाटिका चौक और आस-पास के इलाकों में भारी भीड़ जुटी रही. कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को सजाकर स्वागत का माहौल बना दिया था. जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए, पोस्टर और बैनर लगाए गए और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे.राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा हरी वाटिका चौक से संग्रहालय चौक, जनता सिनेमा चौक, सागर पोखरा, इमली चौक होते हुए नौतन की ओर रवाना हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल रहे.प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
बिहार : राहुल गांधी ने बेतिया में वोट अधिकार यात्रा के दौरान गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Advertisements