रफीगंज :सोमवार की सुबह रफीगंज में वोट अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी का भव्य स्वागत किया गया। तीनों नेता सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रफीगंज पहुंचे, जहां उनका जगह-जगह महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ अभिनंदन किया.
रेगनियां मोड़, टकरा मोड़, मृगनैनी होटल, डाक बंगला मोड़, शिवगंज बस स्टैंड, कलाली मोड़, नसरुल मियां मोड़, महाराजगंज मोड़, निचलीडिह चरकावां और गोरडिहा मोड़ से लेकर सूर्य मंदिर तक रास्ता तोरण द्वारों और बैनर-पोस्टर से सजाया गया था.यह रोड शो और जनसंपर्क अभियान आम लोगों को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक साजिश के तहत कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जो कि संविधान के खिलाफ है. इसी के विरोध में यह वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है, ताकि आम जनता को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके.इस कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, सांसद अभय कुशवाहा, विधायक मो. नेहालुद्दीन सहित कांग्रेस, राजद और वीआईपी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की भारी तैनाती रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ टू चंदन कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, थानाध्यक्ष शंभू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस रोड शो के माध्यम से महागठबंधन ने एकजुटता दिखाते हुए वोट के अधिकार की रक्षा का संकल्प दोहराया.