बिहार: आय से अधिक संपत्ति मामले में DSP संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी, पटना-खगड़िया-जहानाबाद में एकसाथ कार्रवाई

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के तहत पटना, खगड़िया और जहानाबाद में एकसाथ उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई.यह अभियान SVU के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में चलाया जा रहा है.प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डीएसपी संजीव कुमार ने लगभग 1.52 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक है. विजिलेंस यूनिट ने उनके खिलाफ उनके ही थाने में केस दर्ज किया है. टीम को छापेमारी के दौरान संपत्ति से संबंधित कई अहम दस्तावेज और अन्य सबूत मिलने की उम्मीद है.

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उन शिकायतों के आधार पर की जा रही है, जिनमें संजीव कुमार पर भ्रष्ट तरीकों से संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे थे.यह छापेमारी सिर्फ उनके आवास तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी की जा रही है.

यह कार्रवाई बिहार में चल रही व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है. हाल के दिनों में SVU ने कई अधिकारियों पर इसी तरह की कार्रवाई की है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार के सबूत सामने आए हैं. संजीव कुमार के मामले में भी जांच के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.विजिलेंस यूनिट जब्त किए गए सभी दस्तावेजों और संपत्ति के रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह संपत्ति किन स्रोतों से और कैसे अर्जित की गई.

Advertisements