Bihar: उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए रंगरा के वीर सपूत अंकित यादव शहीद

भागलपुर: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में रंगरा प्रखंड के चापर गांव के वीर जवान अंकित यादव उर्फ धीरज यादव ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. बुधवार को जैसे ही उनकी शहादत की खबर गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम हो उठी और माहौल गमगीन हो गया.

अंकित यादव, पिता लक्ष्मी यादव और माता सविता देवी के इकलौते पुत्र थे. बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना प्रबल थी और उनका सपना था कि वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें।.कठिन परिश्रम और लगन के बल पर उन्होंने सेना में भर्ती होकर अपने सपने को साकार किया. अपने अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के कारण वे अपने साथियों के बीच हमेशा सम्मानित रहे.ग्रामीणों और परिचितों का कहना है कि अंकित न केवल एक बहादुर और जांबाज सिपाही थे, बल्कि एक सरल, विनम्र और मिलनसार स्वभाव के इंसान भी थे. उनकी वीरगति ने पूरे गांव ही नहीं, बल्कि पूरे नवगछिया अनुमंडल और भागलपुर जिले को गर्व और दुख दोनों से भर दिया है.

उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे. चारों ओर से लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने जानकारी दी है कि उनके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरे सैन्य सम्मान के साथ की जा रही है.अंकित यादव का बलिदान देश की रक्षा में समर्पण और साहस का प्रतीक बन गया है.उनका नाम हमेशा उन वीरों की सूची में अमर रहेगा, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.

Advertisements
Advertisement