मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने रैपिडो ड्राइवर को लूट का शिकार बना डाला. घटना करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा स्थित लालू-राबड़ी मोड़ के पास की है, जहां देर रात तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर रैपिडो ड्राइवर से बाइक और 15 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
घायल युवक की पहचान शिवहर थाना रोड निवासी मोहम्मद शाहनवाज हुसैन (29) के रूप में हुई है. पीड़ित के अनुसार, वह सोमवार रात करीब 1 बजे पटना से बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी करजा क्षेत्र में लालू-राबड़ी मोड़ के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया.उन्होंने हथियार दिखाकर बाइक और नकदी देने को कहा. जब शाहनवाज ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जो उसकी दाहिनी जांघ में जा लगी.गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी दौरान अपराधी उसकी बाइक और 15 हजार रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गए. घायल शाहनवाज ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और घायल को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.