Bihar: शाहपुर के अंबेडकर नगर में जल जमाव से परेशान लोग, नगर परिषद की उदासीनता पर फूटा आक्रोश

औरंगाबाद: शहर के शाहपुर स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में बारिश के कारण जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मोहल्ले में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया है, जिससे करीब 500 की आबादी प्रभावित है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही की वजह से वे हर साल इसी तरह की समस्या से जूझते हैं.बरसात में घर से निकलना तो दूर, लोग घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि बरसाती पानी घरों में घुस चुका है. मोहल्ले वासियों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला, काम कुछ नहीं हुआ.

लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि उनकी परेशानियों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. अब मोहल्लेवासियों का जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद पर से भरोसा उठ चुका है. स्थानीय निवासी कहते हैं कि वर्षों से सिर्फ वादे किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला.वहीं, इस पूरे मामले पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंबेडकर नगर के लोगों को हो रही परेशानी पर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है.जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो.

फिलहाल, स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए तात्कालिक उपायों की जरूरत है और सभी की निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं.

Advertisements