बिहार : मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी ₹20,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में निगरानी की टीम ने साहेबगंज प्रखंड क्षेत्र के हल्का पकड़ी पंचायत भवन में तैनात राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को मंगलवार को ₹20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने आरोपी को पटना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

विशेष निगरानी इकाई को 15 सितंबर को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि दाखिल-खारिज की फाइल को फाइनल करने के नाम पर राजस्व कर्मचारी ने ₹20,000 की घूस की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जांच कर आरोपों का सत्यापन कराया। जांच में आरोप सही पाया गया.17 सितंबर को डीएसपी लव कुमार और डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष ट्रैप टीम का गठन किया गया. टीम ने पहले इलाके की रेकी कर पूरी स्थिति का आकलन किया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने तय रकम राजस्व कर्मचारी को दी. जैसे ही उसने पैसे हाथ में लिए, टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी के कार्यशैली से आम लोग लंबे समय से परेशान थे. बिना रिश्वत लिए दाखिल-खारिज समेत अन्य कार्य नहीं किए जाते थे. गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि अब उन्हें न्याय मिलेगा. निगरानी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. घूसखोरी में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से आम जनता में विश्वास बहाल हुआ है.

Advertisements
Advertisement