नारायणपुर (भागलपुर): भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव के सामने नेशनल हाईवे संख्या 31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत नौरंगा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है. अमन कुमार कमलकिशोर शाह का पुत्र था.
परिवार वालों ने बताया कि अमन बिहपुर में अपने मित्र के घर आया हुआ था. वापसी के दौरान वह एक चार पहिया वाहन सूमो से घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि सूमो में कुछ अन्य लोग भी सवार थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वाहन में वास्तव में अन्य लोग थे या नहीं. घटना कैसे हुई इस बारे में किसी को पक्की जानकारी नहीं है.स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 31 का रेलिंग क्षतिग्रस्त मिला है. संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर या फिर चालक के नींद में होने के कारण दुर्घटना हुई होगी. हादसे के बाद सूमो एनएच 31 के रेलिंग पर चढ़ा मिला. वहीं एक घायल व्यक्ति पानी में चला गया था जो मृत अवस्था में प्रतीत हुआ. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला.
सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी. परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया.भवानीपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सूमो को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी अज्ञात वाहन की टक्कर या चालक की लापरवाही का प्रतीत होता है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन अमन कुमार की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए. वहीं गांव और आसपास के इलाके में भी शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश जारी है.