Bihar: सुपौल में खून से लाल हुई सड़कें, किसी की उजरी मांग तो किसी ने खोया अपना चिराग

सुपौल: त्रिवेणींगज प्रखंड क्षेत्र में होली के दिन खून से सड़कें लाल हुई जिससे कई परिवारों की खुशियां बेरंग हो गई. तीन परिवारों ने होली के दिन सड़क हादसों में अपनों को खो दिया. किसी के मांग की सिंदूर मिट गई तो किसी ने अपने चिराग को खोया, किसी ने मां को खोया और किसी ने अपने पिता को. हादसों की इस होली में शुक्रवार और शनिवार को जदिया थाना और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें कई प्राथमिक उपचार के बाद बाहर इलाज इलाजरत हैं. अधिकांश हादसों में बाइक सवार शामिल रहे.

Advertisement

होली के दिन क्षेत्र की सड़कों पर पूरा दिन हादसों के कारण खून बहता रहा. दुर्घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. बीते दो दिनों में जदिया थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत और तीन लोग जख्मी हुए है. दो जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है तो वहीं शुक्रवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत तथा 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में से तीन लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. लगातार हुई दुर्घटना में मौत से शोक का माहौल है. बताया जाता है कि होली के दिन वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट में अधिकांश मजिस्ट्रेट संबंधित स्थल से गायब रहे.

तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरा व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था तो कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे. किसी ने आनन-फानन में जख्मियों को उठाने और मदद करने में जहमत नहीं की. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कई राहगीर तो सड़क पर पड़े जख्मियों को नजरंदाज कर निकलते रहे. हालांकि कुछ लोगों ने मानवता की परिचय देते हुए उसे उठाने की कोशिश की और इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ तमाशबीन एंबुलेंस मंगाने के बजाय मोबाइल पर जख्मियों की रील बनाते देखे गए. सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बिना देर किए जख्मियों को खुद एवं सिपाहियों की मदद से अपने सरकारी वाहन पर लाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके कारण कई की जान बचाई जा सकी.

घटनास्थल पर एक आवासीय परिसर के सीसीटीवी में मौत का दर्दनाक वीडियो कैद हो गया. जिसमें स्पष्ट तौर देखा जा रहा है कि कैसे पलक झपकते ही बाईक सवार दो व्यक्ति की जान चली जाती है.

Advertisements