औरंगाबाद : पंडित दीनदयाल गया रेल खंड के रेल सुरक्षा बल पोस्ट रफीगंज क्षेत्राधिकार अंतर्गत गुरारू रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 से अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार ने गया जिला अंतर्गत थाना वजीरगंज के हुरराही गाँव निवासी स्व पारस सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में पहचान बताया. इसके पास से पश्चिम बंगाल राज्य निर्मित विभिन्न ब्रांड के कुल 27.330 लिटर जिसका मूल्य 26,210/- रुपया को जप्त बरामद किया गया है.
इस सम्बंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि पंडीत दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेल सुरक्षा तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा रेल गाड़ियों से विष्फोटक, ज्वलनशील प्रतिबंधित एव्ं नशीले सामानों का परिवहन रोकने एव्ं ऐसे विधिविरुध कार्य करने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसी अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल रफीगंज की टीम के उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल,सहायक उप निरीक्षक अविनाश कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार एवं आरक्षी भूपेंद्र कुमार ने ये अभियान चलाया.
इन्होंने बताया कि शराब जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस गया को सुपुर्द कर दिया गया. जहाँ मुदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया .पकड़े गए व्यक्ति ने पूछ ताछ में आरपीएफ को बताया कि पश्चिम बंगाल हावड़ा से सस्ते दाम में अँग्रेजी शराब खरीद कर लाते हैं एवं बिहार में शराब बंदी होने के कारण से उचे दाम में बेच कर मुनाफा कमाते हैं .