Left Banner
Right Banner

Bihar: पटना के मसत्थु स्कूल में नियमों की अनदेखी: समय से पहले ताला लगाकर जा रहे शिक्षक, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

पटना : पटना जिले के बाढ़ प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसत्थु में शिक्षकों पर कार्य समय का उल्लंघन करने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. नियम के अनुसार शिक्षकों का समय सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक और छात्रों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तय है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक रोजाना दोपहर 3 बजे ही स्कूल का ताला लगाकर चले जाते हैं.भास्कर रिपोर्ट की टीम ने मंगलवार को दोपहर 3 बजे स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उस समय स्कूल में ताला बंद था और कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति रोजाना देखने को मिलती है.

स्कूल तक पहुंचना भी बच्चों के लिए आसान नहीं है.वहां तक कोई पक्की सड़क नहीं बनी है और बरसात में छात्रों को करीब 150 मीटर कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.इस कारण बरसात के मौसम में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ता है.ग्रामीणों में से कुछ शिक्षक के इस व्यवहार का समर्थन करते हैं, लेकिन कई लोग उनके खिलाफ नाराजगी जताते हैं.एक महिला ग्रामीण ने आरोप लगाया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन सही तरीके से नहीं दिया जाता. इसके अलावा, शिक्षक ठीक से पढ़ाते भी नहीं हैं और कभी-कभी बच्चों की पिटाई भी करते हैं.

प्रधानाध्यापक से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए.वहीं, बाढ़ के बीईओ सुजीत कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है.उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है और जल्द ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और पढ़ाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.

Advertisements
Advertisement