औरंगाबाद: बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संग के बैनर तले ग्रामीण शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप शुक्रवार के अपराह्न समायोजन की मांग को लेकर ग्रामीण मीटर रीडरों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे मीटर रीडरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.प्रदर्शन कर रहे मीटर रीडरो ने बताया कि सभी वे रुरल रिवेन्यू फ्रेंचाइजी योजना 2013 के तहत वर्ष 2013 से घर घर जाकर मीटर रीडिंग व राजस्व वसूली का काम करते आ रहे हैं. अचानक सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर की योजना लाने से सभी ग्रामीण मीटर रीडरों के समक्ष बेरोजगारी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
ऐसी स्थिति में यदि उनका समायोजन विभाग में नहीं किया जाता है तो उनकी स्थिति भयावह हो जाएगी और बाल बच्चे सड़क पर आ जायेंगे. मीटर रीडरों ने बताया कि समायोजन की मांग को लेकर विभाग,स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्यमंत्री तक आवाज उठाई गई मगर कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी। अब स्मार्ट मीटर लग जाने से उनकी आमदनी घट गई.
ऐसे में कैसे जीवन की नैया पार लगेगी इसको लेकर सभी मीटर रीडर भविष्य को लेकर सशंकित है। यदि मांगो की पूर्ति नहीं होगी तो सभी ग्रामीण मीटर रीडर चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे.