Bihar: साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 10वीं में किया टॉप, जानें कितने नंबर आए

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं, छात्र वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम देख सके हैं, परिणाम के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स के नाम की भी घोषणा कर दी है.

Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है, इन तीनों छात्रों ने 489 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया,साक्षी कुमारी (समस्तीपुर), अंशु कुमारी (डेहरी) और रंजन (भोजपुर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में 489 अंकों के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है.

इस वर्ष की परीक्षा में 82.11 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, टॉप टेन सूची में कुल 123 छात्र शामिल हैं, जिनमें 60 छात्र और 63 छात्राएं हैं, आप यहां क्लिक करके सीधे बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम वाले पेज पर जा सकते हैं.

नाम शहर श्रेणी अंक
साक्षी कुमारी समस्तीपुर प्रथम श्रेणी 489
अंशु कुमारी गहिरी प्रथम श्रेणी 489
रंजन भोजपुर प्रथम श्रेणी 489

कुल पास प्रतिशत और उत्तीर्ण छात्र

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 15,58,077 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12,79,294 छात्र सफल हुए हैं, इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11% रहा, जो दर्शाता है कि अधिकांश छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है.

श्रेणीवार उत्तीर्ण छात्र

प्रथम श्रेणी में कुल 4,70,845 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में 4,84,012 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, वहीं, तृतीय श्रेणी में 3,07,792 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, यह परिणाम दर्शाता है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने बेहतर अंक हासिल कर मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

 

Advertisements