समस्तीपुर: समाहरणालय सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा तथा SP अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 1 से 15 फरवरी तक होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किए. इंटरमीडिएट परीक्षा के अवसर पर डीईओ कामेश्वर प्रसाद द्वारा परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बनाए गए मानदंडों एवं दिशा निर्देशों को विस्तार से सभी केंद्राधीक्षक को एवं उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया.
वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रतिनियुक्त सभी दंडधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने हेतु केंद्र पर बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं की जांच करने,यातायात को सुगम बनाए रखने एवं समय से छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिलाने के लिए पहले से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिए गए. वहीं जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया की कुल समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत 50 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी है, वहीं रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत कुल 13 परीक्षा केंद्र पर दलसिंहसराय अनुमंडल में कुल 5 परीक्षा केंद्र पर तथा पटोरी अनुमंडल अंतर्गत कुल 9 परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी फ्रिस्किंग पदाधिकारी/ कर्मी पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है.
इसके लिए विस्तृत संयुक्त आदेश निर्गत किया जा चुका है जिसका अध्ययन सभी संबंधित पदाधिकारी कर लेंगे एवं उसका अक्षरशः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराएंगे. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी/ कर्मी के विरुद्ध त्वरित गति से कड़ा एक्शन लिया जाएगा.