Bihar: समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: लाखों का शराब पकड़ा

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के सिंघिया थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर गांव स्थित मुर्गा फार्म के पास से एक पिकअप पर लगा 714 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया. बताते चले की सिंघिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी पिकअप से लेकर अवैध शराब कहीं ले जा रहा है.

Advertisement

सूचना मिलते ही सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त शराब को जब्त कर लिया इस दौरान शराब कारोबारी पिकअप छोड़कर भागने में सफल रहा. वही इस दौरान उक्त शराब का लाइनिंग का काम कर रहे एक बाइक सवार भी पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा.
सिंघिया पुलिस ने उक्त अवैध शराब लदे पिकअप एवं बाइक जप्त कर निकलने है वाला था तो देखा की कारोबारी का भागने के दौरान उसका फोन वहीं गिर गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं इस संदर्भ में सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने पुष्टि करते हुए बताया हैं कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है जिसमें एक बोलेरो पिकअप पर लदा कुल 714 लीटर अवैध विदेशी शराब जो पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग कंपनी का है. इस दौरान कारोबारी पुलिस को देखते ही भाग गया, पुलिस कारोबारी की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

Advertisements