Left Banner
Right Banner

Bihar: समस्तीपुर SP ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा : समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने जिले में कार्यरत विभिन्न बैंक मैनेजरों के साथ किए बैठक. उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को मजबूत बनाना,अपराध पर नियंत्रण करना, आम जनता की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं बैंक कर्मियों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना बताया गया हैं.

इस बैठक के दौरान एसपी श्री मिश्रा ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैंक एवं उसके कर्मियों का सहयोग बहुत जरूरी है। बैंक अधिकारी बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच निश्चित तौर पर कराएं. वहीं एसपी ने बैंक परिसरों में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी बैंक के अधिकारियों को दिए. SP ने बैंक में सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता, अलार्म सिस्टम की स्थिति सुधारने, सुरक्षाकर्मी की तैनाती तथा कैश वैन की आवाजाही के समय सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए हैं. एसपी ने गार्ड चेकिंग रजिस्टर ब्रांच मैनेजर को अपने पास ही रखने को कहा। बैंकों की सुरक्षा जांच में पहुंचने वाले पुलिस पदाधिकारी जिस रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करते है, अब आगे से उसकी जांच भी समय -समय पर की जाएगी. जिससे यह पता चल सकेगा कि कौन पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निर्वाहन कर रहे है। वहीं बैंक परिसर या काउंटरों पर बिना किसी काम के घूमने वाले लोगों की सघन जांच की जाएगी। इस दौरान एसपी ने ATM की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किए.

पिछले दिनों बैंक से दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट के बाद SP ने बुलाई बैठक

बताते चलें कि, 7 मई को समस्तीपुर के भीड़भाड़ वाला इलाका काशीपुर में दिनदहाड़े 12 बजे के आसपास ही बैंक आफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये कैश लूट की घटना को हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था. वहीं इस बैठक के दौरान SP अशोक मिश्रा ने कहा है कि बैंक लूट की घटना बैंक सुरक्षा में लापरवाही का ही नतीजा है. SP ने कहा है कि बैंक प्रबंधन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है ताकि भविष्य में जिला के किसी भी बैंक से ऐसी किसी भी घटनाओं को अंकुश लगाया जा सके.

Advertisements
Advertisement