बेतिया : मंगलवार को अवैध बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. घटना बोड़वा क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल रंग के ट्रैक्टर पर अवैध बालू ले जाया जा रहा है.
एसआई क्षेबर राम और एसआई दीपक कुमार ने दलबल के साथ ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी और फरार होने लगा. पुलिस ने तुरंत एसएचओ संजय सिंह और सुईया थाना को सूचना दी और ट्रैक्टर का पीछा किया. पीछा करते-करते पुलिस बांका जिले की सीमा पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
इसी दौरान पुलिस ने एक माफिया गुप्तचर को पकड़ लिया, तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस बीच पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पिस्तौल छीनने की कोशिश की, जिससे चली गोली उसके पैर में लग गई. घायल की पहचान पिंटू यादव (निवासी सुईया) के रूप में हुई है.घटना में दो एसआई और वाहन चालक जितेंद्र कुमार भी घायल हुए. पुलिस ने हमले में शामिल देवानंद और नवीन यादव की पहचान कर ली है. एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो फुटेज से अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त की जा रही है और कठोर कार्रवाई होगी.