बिहार : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेनानियों को मेयर व स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त ने किया सम्मानित

गयाजी: शहर के विष्णुपद मंदिर स्थित शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के सेनानियों को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और नगर आयुक्त कुमार अनुराग के द्वारा किया गया है,

इस सम्मान पाकर स्वच्छता के सेनानी काफी खुश दिखे है. वही, इस मौके पर स्वच्छता के सेनानियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है इन दोनों स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े के तहत बेहतरीन काम करने वाले स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि स्वच्छता के सेनानियों के बदौलत गया नगर निगम बिहार में अव्वल और देश में 27 वें स्थान पर आया है, जिसमें कई नामी गिरामी शहरों को पीछे छोड़ा है. इसी के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया है और पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें बेहतरीन करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मियों के बदौलत ही बिहार में नंबर वन पर नगर निगम गया जी है और देश में 27 वां स्थान मिला है. स्वच्छता सेनानियों के बूते ही हमें यह शान प्राप्त हुआ है. इसी को लेकर हमने हम लोगों के द्वारा स्वच्छता के सेनानियों को सम्मानित और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. इस मौके पर पार्षद अंजली कुमारी, जितेंद्र वर्मा, डिम्पल कुमार, गोपाल कुमार, साकेत सिंह उर्फ भगत, जया देवी, रणधीर कुमार गौतम आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement