बिहार के मधेपुरा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मधेपुरा में एक जिगरी दोस्त ने अपने ही दोस्त की दबिया से गला काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भतनी थाना क्षेत्र के बरहकुरवा वार्ड-12 निवासी अनिल यादव के 17 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. हत्या की ये मामला गुरुवार की बताया जा रहा है. हत्यारोपी दोस्त का नाम विजय कुमार है.
मृतक राजीव के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात में 10 बजे राजीव को उसका दोस्त विजय मोटर की तार जोड़ने के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया. उसके बाद अपने घर में ही राजीव की हत्या कर दी. राजीव का एक कान सहित आधी गर्दन कटी हुई थी. मृतक के घर से आरोपी दोस्त की घर की दूरी एक किमी है. मृतक राजीव मजदूरी किया करता था.
दोस्त की बीवी के साथ थे अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि मृतक का अपने दोस्त विजय की पत्नी से अवैध संबंध था, जिसकी चर्चा गांव मे होती रहती थी. आरोपी विजय ने घर का मोटर जोड़ने के बहाने राजीव को अपने घर बुलाकर ले गया था. फिर उसके घर में शराब पार्टी हुई, जिसके बाद राजीव उसके घर में ही रुक गया था. वहीं रात में विजय के सो जाने के बाद उसकी बीबी राजीव के पास आ गई, जिसे विजय ने देख लिया.
आरोपी शव छोड़कर हुआ फरार
इसके बाद विजय ने धारदार दबिया से राजीव पर वार कर दिया. पहले वार में राजीव का कान कट गया. फिर दूसरे वार में उसकी गर्दन कट गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. राजीव के मरने के बाद विजय आंगन में ही उसका शव छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच में जुट गई. आरोपी विजय को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया.
पूरे मामले में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.