Bihar: प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर 18 जुलाई को बेतिया के स्कूल और कोचिंग रहेंगे बंद

Bihar: जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा और भीड़-भाड़ को देखते हुए जारी किया आदेश. आगामी 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में प्रस्तावित जनसभा को लेकर सुरक्षा और भीड़-भाड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.इस दिन जिले में विशेष रूप से बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में यातायात का भारी दबाव रहने की संभावना जताई गई है.इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर असर को लेकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है.

Advertisement

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए 18 जुलाई को बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्री-स्कूल और कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनसभा के दिन मोतिहारी और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, जिसके कारण सड़कों पर अत्यधिक भीड़ और वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी. इससे विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है. साथ ही, गर्मी और भीड़भाड़ के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित संस्थानों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

इस स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने सभी विद्यालय और कोचिंग संस्थान प्रबंधन से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और 18 जुलाई की शैक्षणिक गतिविधियों को किसी अन्य दिन के लिए पुनर्निर्धारित करें।यह आदेश 16 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मोहर के साथ जारी किया गया है.

Advertisements