औरंगाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. घटना बारूण थाना क्षेत्र के बरूआ पुल के समीप की है. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी भुनेश्वर सिंह की 48 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक किसी काम से महिला बारूण गई थी, इसके बाद वह घर जा रही थी, इसी दौरान एनएच – 19 पर बरूआ पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से मृतका के परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने मृतका के परिजनों के लिए आपदा राहत के राहत मुआवजे की मांग की है.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, मामले में एफएसएल टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।