Bihar: सहरसा के स्कूल कैंपस में 8वीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी, लापरवाही का आरोप

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल के कैंपस में आठवीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय की है.मृत छात्र की पहचान 12 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो इसी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था.

बताया जा रहा है कि बिट्टू बुधवार को स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा.परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार को जब स्कूल परिसर में कुछ छात्रों और स्थानीय लोगों ने शव देखा, तो अफरातफरी मच गई.इसकी सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और आक्रोशित हो गए.

घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन ने समय रहते ध्यान दिया होता, तो छात्र की जान बचाई जा सकती थी. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल गया था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.छात्र की रहस्यमयी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement