Bihar: सुपौल में लापता मासूम का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव से गायब दो वर्षीय मासूम राजकुमार का शव घर के बगल में एक पानी भरे गढ्ढे से बरामद हुआ. शव के बरामद होते ही स्वजन में कोहराम मच गया.

Advertisement

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. माैके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है.

पीड़ित का कहना है कि मेरा बच्चा आठ रोज से लापता था. अगर इसकी मौत पानी में डूबने से होती तो शव खराब हो गया रहता. जबकि शव को देखने से ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. कहा कि पुलिस के दबाव के चलते किसी ने हत्या कर शव गड्ढे में फेंक दिया है. लोगों का कहना है कि पुलिस टीम आसपास के गांव, खेत खलिहान में छानबीन कर रही थी. जिससे अपराधी डर कर इस तरह का कदम उठाया है. मालूम हो कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के मलहद वार्ड नंबर 16 निवासी पार्वती देवी पति मृत्युंजय पासवान तीन बच्चों के साथ डुमरी पंचायत स्थित अचलपुर गांव के वार्ड नंबर 9 स्थित अपने पिता गंगा पासवान के घर आई थी. जहां आते ही महज चंद मिनटों के बाद बड़े ही रहस्यमय तरीके से उनका दो वर्षीय पुत्र राजकुमार लापता हो गया था.

घटना को लेकर पीड़ित मां ने थाना में आवेदन देकर अपने मासूम पुत्र की बरामदगी के लिए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसे आठ दिन बीत जाने के बाद शनिवार को करीब चार बजे मासूम का शव उनके घर के बगल से बरामद हुआ है.

Advertisements