Bihar: सौदा खरीदने गए युवक पर सात लोगों का हमला, सिर में गंभीर चोट, भागलपुर रेफर

भागलपुर: नगरपारा निवासी जोगिंदर पासवान के पुत्र सुमित कुमार पर नगरपारा तीनगछिया कोसी बांध के पास सात लोगों ने मिलकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद सुमित को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. वर्तमान में उसका इलाज श्रीराम हॉस्पिटल, भागलपुर में चल रहा है.जख्मी की मां गणिता देवी ने भवानीपुर थाना में भवानीपुर निवासी रामदेव पंडित, गुलाब पंडित, वीरन पंडित, अशोक मंडल, चंदन, कुंदन, राहुल, इंदल पंडित और चुन्ना पंडित के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

गणिता देवी के अनुसार, सुमित को दुकान से सामान लाने के लिए भेजा गया था. लौटते समय कोसी बांध के पास एक कुत्ता उस पर भौंकने लगा। सुमित ने ईंट का टुकड़ा उठाकर कुत्ते को मार दिया. इसी बात पर रामदेव पंडित के पुत्र ने सुमित को गाली दी. जब सुमित ने गाली देने का कारण पूछा, तो रामदेव पंडित अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और बांस के खुट्टा से उसकी जमकर पिटाई कर दी.

मारपीट के दौरान सुमित बेहोश हो गया.घटना की सूचना मिलने पर उसकी मां बांध पर पहुंचीं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गणिता देवी का आरोप है कि अस्पताल में भी इंदल पंडित और चुन्ना पंडित ने सुमित को जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया.सुमित के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. भवानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. यह घटना इलाके में दहशत और आक्रोश का कारण बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement