बिहार सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के अनुसार समस्तीपुर जिले में दो 2 नए SDO और DDC की नियुक्ति की गई है. जिले के जिन दो अनुमंडल में नये SDO भेजे गये हैं उनमें दलसिंहसराय एवं रोसड़ा शामिल है.किशन कुमार को दलसिंहसराय SDO के पद पर तैनात किए गए है। इससे पहले वे बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल के DCLR के पद पर कार्यरत थे.
वहीं रोसड़ा के नए SDM संदीप कुमार, जो फिलहाल परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक नगर पालिका प्रशासन निदेशालय पटना में कार्यरत थे, जिन्हें समस्तीपुर जिले के रोसड़ा भेजा गया है.
वहीं समस्तीपुर जिले में चर्चा का विषय बने रहे DDC का तबादला करते हुए अररिया जिले के फारबिसगंज में SDM के पद पर तैनात आईएएस अफसर शैलजा पांडेय को स्थानांतरित कर समस्तीपुर उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद (DDC) के पद पर पदस्थापित किया गया है.