पटना : पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नगवां गांव में गुरुवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के दो मासूम भाई-बहन की जली हुई लाश उनके घर के बेड पर मिली. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय अंजलि कुमारी और 12 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है.
घटना के समय घर में केवल दोनों बच्चे ही मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, वे कुछ ही देर पहले स्कूल से लौटे थे.इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शवों को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाशों को जलाया गया.अंजलि दसवीं कक्षा की छात्रा थी और आगामी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जबकि अंश स्पेक्ट्रम एकेडमी में छठवीं कक्षा का छात्र था. घटना के वक्त उनकी मां शोभा देवी पटना एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर थीं और पिता ललन गुप्ता निर्वाचन आयोग में कैजुअल कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ललन गुप्ता के घर के आसपास असामाजिक तत्वों, शराबियों और नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. आशंका है कि घर में अकेले देख कुछ युवक गलत नीयत से भीतर घुसे और विरोध करने पर बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. संभावना है कि बच्चों ने हमलावरों को पहचान लिया था, जिससे उन्हें जान से मार दिया गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में दहशत का माहौल है.