Bihar: पटना में दिल दहला देने वाली घटना: ट्यूशन पढ़ने गए भाई-बहन की जली हुई लाश कार से मिली, टीचर पर हत्या का आरोप

पटना : पटना के इंद्रपुरी इलाके में शुक्रवार शाम एक कार से दो मासूम बच्चों की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे – दीपक (7 वर्ष) और लक्ष्मी (5 वर्ष) – दोपहर में ट्यूशन पढ़ने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.दोनों की डेड बॉडी रोड नंबर 12 में खड़ी एक कार से बरामद हुई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है.

मां किरण देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चों को ट्यूशन टीचर ममता ने ही जलाकर मारा है.उन्होंने बताया कि बच्चों की बॉडी पर जलने और मारपीट के गहरे निशान हैं. परिवार का कहना है कि हत्या के बाद शवों को छिपाने की नीयत से कार में रखा गया था.पिता ने बताया कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने मोहल्ले में ही रहने वाली ममता नामक महिला के पास भेजा गया था. शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें ढूंढ़ने लगे. देर शाम किसी ने कॉल कर सूचना दी कि बच्चों की लाश कार में पड़ी है. इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए. ASP (लॉ एंड ऑर्डर) मोहम्मद हबीबुल्लाह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके.फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो बच्चों की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा करेगी.पुलिस हत्या, दम घुटना या अन्य किसी कारण को लेकर जांच कर रही है.घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, और लोग दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement